सपने में नौकरी लगना देखना, सपने में नौकरी छूटना देखना

सपने में नौकरी लगना देखना (Sapne Me Naukri Lagna): सनातन धर्म में अनेक शास्त्र है उनमें से एक शास्त्र, स्वप्न शास्त्र भी है, जिसके अनुसार सपने हमें यू ही नहीं आते वो आते है हमें कुछ संकेत देने, भविष्य में घटने वाली शुभ – अशुभ घटनाओं की। तो आइये जानते है की सपने में नौकरी लगना देखना का क्या मतलब होता है?

सपने में नौकरी लगना देखना (Sapne Me Naukri Lagna)

सपने में नौकरी लगना देखना
Sapne Me Naukri Lagna

सपना में नौकरी लगना देखना (Sapne Me Naukri Lagna)

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में नौकरी मिलना या नौकरी लगना, एक सकारात्मक सपना माना जाता है। यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि निकट भविष्य में आपको अपने कार्यक्षेत्र में निश्चित सफलता और सराहना मिलने वाली है, तथा आप अपने परिवार के प्रति बहुत सतर्क और ज़िम्मेदार होने वाले है। इस प्रकार का सपना आना आपके अच्छे भविष्य के आने का प्रबल योग और पारिवारिक खुशियों का मार्ग प्रशस्त करने का संकेत देता है।

सपने में नौकरी छूटना (Sapne Me Naukri Chhutna)

अगर आपने सपने में नौकरी छूटते हुए देखा है, तो यह एक अच्छा सपना नहीं है। यह बहुत अशुभ सपना है जो इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जीवन में मुश्किलों के आने का संकेत हैं। इस प्रकार के सपने को देखने के पश्चात भगवान शिव के दर्शन अवश्य करें और प्रार्थना करें की यह मुसीबत आपका अहित न कर सके।

यह भी पढ़े –