सपने में शादी को देखना, जाने सपने में बहन की शादी देखना कैसा होता है?

सपने में शादी को देखना (Sapne Mein Shadi Ko Dekhna): कहते है कि सपनों पर किसी का जोर नहीं होता। सपने आपको नींद में ही दूसरी दुनिया की यात्रा करवा देते हैं। हम में से ज्यादातर लोग समझते हैं कि सपनों का कोई मतलब नहीं होता है। लेकिन ऐसा नहीं है, हर सपना अपने साथ कुछ न कुछ अर्थ लेकर ही आता है। तो आईये जानते है सपने में शादी को देखना कैसा होता है ?

सपने में शादी को देखना (Sapne Mein Shadi Ko Dekhna)

सपने में शादी को देखना
Sapne Mein Shadi Ko Dekhna

सपने में अपनी शादी देखना 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में अपनी शादी देखते हैं या सपने में खुद को दूल्हा देखना, यह एक अशुभ सपना माना जाता है। यह सपना इस ओर संकेत करता है कि आप निकट भविष्य में किसी घोर विपत्ति में फंस सकते है तथा गंभीर बीमारी के साथ साथ आर्थिक हानि भी हो सकती है। 

यह भी पढ़े – सपने में लड्डू देखना, सपना में सफ़ेद और पारदर्शी लड्डू देखना

सपने में किसी और की शादी देखना 

अगर आप सपने में किसी और की शादी देखते हैं और आप कुंवारे है तो, यह सपना इस ओर संकेत करता है कि आपका जल्द विवाह हो सकता है। 

सपने में खुद को दोबारा शादी करते देखना

अगर आप शादीशुदा हैं और सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखते हैं तो, यह सपना बहुत ही अशुभ होता है। जिसका अर्थ होता है कि आने वाले समय में आपके दाम्पत्य जीवन में कलह और मनमुटाव बढ़ सकता है। 

सपने में बहन की शादी देखना

अगर आप सपने में बहन की शादी देखते हैं तो यह सपना शुभ होता है। यह सपना इस ओर संकेत करता है कि निकट भविष्य में आपको चारो ओर से लाभ ही लाभ होने वाले है। व्यवसाय में बहुत अच्छा लाभ हो सकता है और अगर आप नौकरीशुदा है तो आपकी तरक्की हो सकती है। साथ ही आपके पारिवारिक और सामाजिक वर्चस्व में वृद्धि भी हो सकती है। 

सपना में बारात देखना 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में किसी की बारात देखते हैं तो, यह एक अशुभ सपना माना जाता है। जो इस ओर संकेत करता है कि आप निकट भविष्य में किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते है। जिससे पारिवारिक सामंजस्य बिगड़ सकता है। साथ ही आपको और आपके परिवार को समस्याएं परेशान भी कर सकती है। 

सपने में नीलकंठ या सारस पक्षी देखना 

जब कोई व्यक्ति सपने में नीलकंठ या सारस पक्षी देखता है या उन्हें छूता है और उस समय उसकी नींद खुल जाती है तो ऐसे व्यक्ति को रूपवती पत्नी की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़े – सपने में प्रेमिका से मिलना, सपने में प्रेमिका से बात करना